ताजा खबर

कका हे त काहे के चिंता हे, प्रमोशन भी हमर पक्का हे, काबर की कका हमर अभी जिंदा हे के नारों के साथ 21अगस्त को व्याख्याता पहुंचेंगे रायपुर,सीएम भूपेश बघेल से करेंगे भेंट

रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रांतीय संचालक मुकुन्द केशव उपाध्याय् के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन मे पूरे छत्तीसगढ़ के शिक्षक संवर्ग को एकजूट करते हुऐ छत्तीसगढ़ राज्य पदोन्नत समिति का निर्माण किया गया हैं, जिसमे अब तक लगभग 1500 शिक्षक संवर्ग व्याख्याता पदोन्नति जल्द कराने हेतु एक साथ एक मंच में जुड़े हैं, जिसके तहत कोरबा,जांजगीर, बिलासपुर,रायगढ़,सक्ति, जीपीएम, बस्तर,सुरजपुर,कबीरधाम,अम्बा चौकी मानपुर,मुंगेली बस्तर संभाग के समस्त जिले में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सक्रिय सदस्यों की मजबूत समिति का निर्माण किया गया है,जिसके प्रांतीय संचालक मुकुन्द उपाध्याय के कुशल रणनीति के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी को 21 अगस्त को भेट करते हुऐ ज्ञापन देना है इसी कार्यक्रम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से भेट करने हेतु समय दिलाने की आग्रह हेतु अलग अलग विधानसभा के आदरणीय विधायको से भेट व फोन पर चर्चा किया जा रहा,अब तक मरवाही,बिलासपुर,भेलई गढ़,पामगढ़ विधायक महोदय व उनके निज सहायकों से बात किया जाकर निवेदन किया जा चुका है,जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से भेट का समय मिल जायेगा का आस्वासन मिला हैं, प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय, प्रदेश सचिव जय प्रकाश झा,प्रदेश कोष प्रभारी हर नारायण यादव,प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य सादिक अंसारी,अजय श्रीवास्तव,रामविस्वास सोनकर,जितेंद्र साहू प्रदेश मीडिया प्रभारी बुद्धपाल सिंदे ने संयुक्त बताया कि,सिर्फ बस्तर संभाग की शिक्षक संवर्ग की वरिष्टता सूची अब तक लोकशिक्षण संचालनालय रायपुर नही भेजी गई थी जिसके लिये मुकुन्द उपाध्याय जी द्वारा लगातार बस्तर के जे डी श्री आदित्य जी से लगातार टेलीफिनिक चर्चा करते हुऐ जल्द सूची भेजा जाये का आग्रह किया जा रहा था,पिछले दिवस श्री आदित्य सर ने जल्द सूची रायपुर भेजने की बात श्री उपाध्याय से कही थी उसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य पदोन्नत समिति बस्तर के जिला संचालक समिति के सदस्य श्री बिरस यादव्,चूरू लाल देशमुख,मयाराम उसरे,धनपत नेताम ऋषि रंगारी,परमानंद पटेल,उमेश भारती,शिवराम ठाकुर,खगेंद्रभान (कोंडागाँव) अनन्त निर्मलकर, भक्तु मन्डावी,सञय नेताम् ,विनेश नाग,सुक्साय् भगत (फरसगांव) शिक्षक साथियो द्वारा जेडी बस्तर से भेंट कर वरिष्ठता सूची लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर भेजने के लिए ज्ञापन सौपे ,उन्हें वही समिति को जानकारी दी गई आज दोपहर 1 बजे शिक्षको की अंतरिम वरिष्ठता सूची डीपीआई रायपुर को भेज दिया गया है ,अब इससे यह उम्मीद लगाया जा रहा है अब व्यख्याता में हो रही लेटलतीफी में तेजी आयेगी और जल्द डी पीआई द्वारा जल्द अंतिम वरिष्टता सूची जारी कर दी जाकर पदोन्नति की कार्यवाही आगे बढ़ाई जायेगी।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-38262").on("click", function(){ $(".com-click-id-38262").show(); $(".disqus-thread-38262").show(); $(".com-but-38262").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });