Notice: Undefined index: mode in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के अथक प्रयाग प्रयासों से विभिन्न सड़क का होगा चौड़ीकरण और मजबूतीकरण……..
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के अथक प्रयासों से विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकारण के लिए 18 करोड़ 20 लाख की मिली प्रशासनिक स्वीकृति…….
रायपुर । आज धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगातार अनेकों विकास कार्य हो रहे हैं जिससे प्रमुख रूप मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए विधायक अनिता योगेंद्र के अथक प्रयासों से आज मढ़ी से कोदवा मार्ग का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण के लिए 7 करोड़ 70 रुपए, कुरूद गोदी मार्ग 4 करोड़ 42 लाख रुपए, रायखेड़ा देवगांव मार्ग लगभग 6 करोड रुपए की लागत से अब यह सड़के बनेगी जिनकी प्रशासनिक स्वकृति लगभग करोड़ 18 करोड़ 20 लाख रुपए के रोड के विकास कार्यो के लिए स्वीकृत हुआ है। जिसके लिए विधायक शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं पी डब्ल्यू डी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी को धन्यवाद देते हुए
इन रोड के स्वीकृति के लिए विधायक शर्मा ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए लगातार मांग की जा रही थी जिसको आज सरकार के द्वारा स्वीकृति दी गई है जिससे निश्चित ही क्षेत्र वासियों को इन सड़कों का लाभ होगा जो विगत कई वर्षों से इन सड़कों को बनाने की मांग थी निश्चित ही अब इन सड़कों के मजबूती कारण और चौड़ीकरण होने से यहां के रह वासियों को इसका लाभ मिलेगा।
There is no ads to display, Please add some