छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद ने संयुक्त संचालक महोदय रायपुर से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के संबंध में किया चर्चा
गरियाबंद। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में आयोजित जिला स्तरीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, बीआरसी, समन्वयकों के विभागीय समीक्षा बैठक में उपस्थित डॉ योगेश शिवहरे जी, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग रायपुर (छत्तीसगढ़) को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई गरियाबंद के द्वारा विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया। व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक (एलबी) संवर्ग की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया जिसमें शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग की पदोन्नति पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति प्रदेश की अन्य संभागों में किया जा चुका है जो कि रायपुर संभाग में अभी भी लंबित है। जिसे प्रारंभ किया जाए। गरियाबंद जिले में कार्यरत सहायक शिक्षक (एलबी) ई एवं टी संवर्ग की प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों को प्रतीक्षा सूची से शीघ्र भरा जाए। सहायक शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग को शिक्षक पद पर पदोन्नति दिया जाए। जिला गरियाबंद के मैनपुर विकासखंड में नव पदोन्नत प्राथमिक शाला प्रधान पाठक का शीघ्र पदस्थापना किया जाए। शिक्षक से व्याख्याता पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। संयुक्त संचालक महोदय ने उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर, प्रदेश सह सचिव विनोद सिन्हा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री पूरन साहू, जिला संयोजक भुवन यदु, जिला सचिव सुरेश केला, जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके, जिला उपाध्यक्ष टिकेंद्र यदु, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सोनवानी, संतोष साहू, संजय यादव, दिनेश निर्मलकर, गौतम बिझेकर, खेमराज यादव, छगन दीवान, डिहूराम कुंजाम उमेश निर्मलकर ,कृष्ण कुमार बया सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some