Advertisement Carousel
0Shares

ज्ञानवापी में वजूखाने के भी सर्वे पर सुनवाई जुलाई में
प्रयागराज। वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने का भी एएसआई से सर्वेक्षण कराने की मांग में दाखिल याचिका पर सुनवाई जुलाई माह के पहले सप्ताह में होगी।
श्रृंगार गौरी मामले की याची राखी सिंह की ओर से दाखिल इस याचिका पर बुधवार को अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नक़वी का वकालतनामा दाखिल किया गया। उसके बाद बेंच नामित करने के लिए कोर्ट ने मामला चीफ जस्टिस को संदर्भित कर दिया। याचिका में कहा गया है कि जिस तरह ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे किया गया है, उसी तरह दो साल पहले सील किए गए वजूखाने का भी सर्वे किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व शिवलिंग आकृति मिलने के बाद पूरे वजूखाने को सील कर दिया गया था।