Advertisement Carousel
    0Shares
    जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण

    गरियाबंद 12 अगस्त 2023/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने गरियाबंद के कृषि उपज मंडी परिसर स्थित ईवीएम, वीवीपीएटी वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सीलबंद वेयरहाउस में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वेयरहाउस में सीसीटीवी के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। निरीक्षण के दौरान सभी सुरक्षा व्यवस्था सही पाए गए। कलेक्टर ने वेयरहाउस में रखे गए निर्वाचन सामग्रियों के सुरक्षा के लिए निरंतर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य पार्टी के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।