इफ्सेफ के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 16 एवं 17 फरवरी को
रायपुर।रायपुर में इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लॉयज फेडरेशन(इफ्सेफ) के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 16 एवं 17 फरवरी को रायपुर के स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। इफ्सेफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला एवं ओ पी शर्मा ने बताया कि बैठक में में 16 राज्यो के प्रतिनिधि सम्मलित हो रहे हैं 16 फरवरी को बैठक दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर पुरानी पेंशन योजना एक समान रूप से सभी राज्यों में लागू करने,राष्ट्रीय वेतनमान के लिए आयोग का गठन,संविदा एवं आऊट सोर्सिंग प्रथा बंद करने जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर एक कार्य योजना तैयार की जाएगी ।17 फरवरी को दोपहर 1 बजे से छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी मिश्रा एवं महासचिव प्रेमचंद वार्तालाप कर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी मुद्दों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखेंगे।
There is no ads to display, Please add some