Notice: Undefined index: mode in /home/dakhalchhattisga/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
रायपुर। रायपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में काम करने वाली महिला सहकर्मी की अर्धनग्न तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर दैहिक शोषण करने वाले साथी कर्मचारी चंदूलाल साहू उर्फ चंदू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित युवक ने पीड़िता का वीडियो वायरल भी वायरल दिया। टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपित होटलकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्जकर किया गिरफ्तार किया है। आरोपित पैसे वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर लगातार पैसे की मांग कर रहा था। युवती ने कई बार उसे पैसे दिए भी। इसके बाद भी वह नहीं माना। टिकरापारा थाने में छह अप्रैल को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि वह वर्ष 2023 में पंचपेड़ीनाका स्थित आइवीवाय होटल में काम करती थी, जहां पर चंद्रकांत साहू उर्फ चंदू पिता विष्णुराम साहू (29) निवासी मगरलोड जिला धमतरी भी काम करता था। दोनों के दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे उनका दोस्ती प्यार में बदल गया फिर चंद्रकांत साहू उसे थाना टिकरापारा क्षेत्रांतगत स्थित एक होटल में ले जाकर उसके इच्छा के विरूद्ध उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया।वहीं पीड़िता के नग्न फोटो-वीडियो लेकर उसे दिखाकर ब्लैकमेलिंग कर दो-तीन बार शारीरिक संबंध बनाया। आरोपित बार-बार पीड़िता को शारीरिक संबध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। नहीं आने पर वीडियो व फोटो को इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अवैध रूप से रकम की मांग करने लगा। इसके बाद पीड़िता के नग्न वीडियो फोटो को इंटरनेट मीडिया में अपलोड कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत की। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपित के विरूद्ध अपराध कायम किया गया। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपित धमतरी स्थित घर पर दबिश दी। लेकिन वह लगातार लोकेशन बदल रहा था। पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।
There is no ads to display, Please add some