बिलासपुर। बिलासपुर आरपीएफ पोस्ट में प्रभारी की जिम्मेदारी राजेश वर्मा संभालेंगे। रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट से उनका तबादला बिलासपुर किया गया है। यहां पदस्थ भास्कर सोनी को नागपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। इनके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल में थोक में निरीक्षक, उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षकों के अलावा प्रधान आरक्षकों का तबादला किया गया है। यह तबादला आदेश सोमवार को जोन मुख्यालय से जारी हुआ है। कार्यकाल अवधि पूरी होने के आधार पर तबादला हुआ है। जिसके तहत रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट में पदस्थ राजेश वर्मा को बिलासपुर पोस्ट और बिलासपुर पोस्ट में पदस्थ भास्कर सोनी को नागपुर डिवीजनल सिक्युरिटी कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह एमएल यादव का आरपीएफ पोस्ट अनूपपुर से नागपुर मंडल, निरीक्षक रामलाल सीआईबी नागपुर से बिलासपुर, हेमलता भास्कर सीआईबी भिलाई से बिलासपुर डिवीजनल सिक्युरिटी कंट्रोल रूम, दिलीप बस्तिया रायपुर वैगन रिपेयर शाप से रायपुर डिवीजन सिक्युरिटी कंट्रोल रूम भेजा गया है। इसके अलावा अन्य निरीक्षक, उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक को इधर से उधर किया गया है।
There is no ads to display, Please add some