कांकेर। नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस नेता सुप्रकाश मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया है। सुप्रकाश मल्लिक युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद पर भी रहा था। सुप्रकाश मल्लिक पर आरोप है की पिछले 6साल से वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। तंग आकर नाबालिग ने इसकी शिकायत बांदे थाना में कर दी। मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने तत्काल आरोपी सुप्रकाश मल्लिक की खोजबीन की और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आइपीसी 376 और पाक्सो 4 और 6 के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया।
There is no ads to display, Please add some