Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गौठान मे पैरा दान कर गौ-माता को नमन :उधो राम वर्मा

    धरसींवा।। किसान अभी धान कटाई कर रहे है,कटाई का कार्य जोरों पर है किसान पैरा को उठा कर रबी फसल की बोआई का कार्य करने जल्दी से जल्दी करते है अपने आवश्यकता के लिए रख कर बाकी पैरा जला देते है किसान भाइयों से मैं अपील करता हूं कि धान कटाई हो चुका है या हो रहा है कटाई करने के बाद खेत में पड़ा है उसे ना जलाएं पैरा को गौठान में दान करें गौठान में दान करने से हमें दो फायदे हैं एक तो हम गौ माता की खाने का व्यवस्था कर रहे हैं चारे की व्यवस्था कर रहे हैं जिससे किसानों को पुण्य का लाभ मिलेगा साथ ही हम पैरा को जलाते हैं उससे पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है उसे भी बच सकते हैं साथ ही गौठान समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों से भी निवेदन है अभी एक मुहिम के तरह अभियान की तरह पैरा दान करने के लिए किसानों के पास जाकर प्रेरित करें उसको मदद करें और ज्यादा से ज्यादा गौठान में पैरा इकट्ठा कराएं ताकि जो गौठान में पशु हैं उनकी चारा की व्यवस्था हो सके यह अपील में स्वयं कर रहा हूं एवं गौठान समिति के अध्यक्ष लोगों से भी निवेदन करता हूं किसान भाइयों से भी निवेदन करता हूं कि इस को एक अभियान चला कर अपना काम समझ के इस अभियान में जुड़े एवं अधिक से अधिक पैरा दान करें उधो राम वर्मा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर अपने खेत से पैरा इकट्ठा कराकर एक ट्रेक्टर आज मटिया गौठान में दान किया सभी साथियों से विनम्र निवेदन किया आप सभी पैरा दान अवश्य करें।