छत्तीसगढ़ समाचार

ऑटो चालक की बेटी प्रिया साहू ने किया प्रदेश में टॉप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा गुरुवार को घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में प्रिया साहू ने टॉप किया है। उन्होंने 97.33 प्रतिशत अंक हासिल कर नौवां स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि प्रिया साहू सकरी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में पढ़ती हैं और उनके पिता इतवारी राम साहू ऑटो चालक हैं। प्रिया अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं। छात्रा प्रिया साहू कहती हैं कि उन्हें यह सफलता संघर्ष से मिली है। पिता इतवारी राम साहू एक सामान्य सवारी ऑटो चालक है। सर्दी, बरसात और भीषण गर्मी में परिवार की गाड़ी खींचने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। मुझे उन्हीं की मेहनत से प्रेरणा मिली। पिता मेरे रोल मॉडल हैं। माता दीपा साहू पढ़ाई को लेकर मेरा पूरा ख्याल रखती थी। प्रतिदिन पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। बोर होने पर रंगोली, मेंहदी बनाने लग जाती। रंगो से मुझे खास लगाव है। कक्षा 11वीं में गणित विषय का चुनाव कर इंजीनियर बनने की इच्छा है। प्रिया साहू की इस उपलब्धि को लेकर उनके पिता इतवारी राम साहू ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि उन्‍हें बेटी की उपलब्धि पर गर्व है। वे खुद इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना बेटी प्रिया पूरा करेगी। बिलासपुर जिले का परीक्षा परिणाम भी पिछले साल की तुलना में एक-दो प्रतिशत ही ऊपर नीचे हुआ है। कक्षा 10वीं में इस साल 63.28 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की तो वहीं साल 2023 में 61.43 प्रतिशत बच्चे सफल हुए थे। यानी इस बार ज्यादा अच्छा परिणाम रहा। कक्षा 12वीं में स्थिति उलट रही। पिछले साल 68.24 प्रतिशत बच्चे सफल हुए थे इस बार इसमें गिरावट दर्ज की गई है। केवल 66.97 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित किया है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-48818").on("click", function(){ $(".com-click-id-48818").show(); $(".disqus-thread-48818").show(); $(".com-but-48818").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });