बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के खाद्य प्रसंस्करण एवं प्रौद्योगिकी विभाग के छात्र छात्राओं ने स्वस्ति बीज उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित,रिस्दा, मस्तुरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। स्टूडेंट को सीड क्लीनिंग मशीन, सीड ग्रेडिंग मशीन, डी- स्टोनर मशीन से अवगत कराया गया। छात्राओं ने सबसे ज्यादा कृषि मशीनों को लेकर रूचि दिखाई। कृषि रत्न से सम्मानित राघवेंद्र सिंह चंदेल द्वारा विभिन्न प्रकार के बीजों के बारे में स्टूडेंट को विस्तारपूर्वक समझाया गया तत्पश्चात यजुवेन्द्र सिंह चंदेल, अध्यक्ष, स्वस्ति बीज उत्पादक सहकारी समिति के द्वारा कार्यक्षेत्र का निरीक्षण कराया गया। जिसमें विभिन्न मशीनों जैसे सीड क्लीनिंग मशीन, सीड ग्रेडिंग मशीन, डी- स्टोनर मशीन आदि की जानकारी दी गई। विभाग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर यशवंत कुमार पटेल, सहायक प्राध्यापक डा.सौमित्र तिवारी एवं अतिथि शिक्षक आकृति सिंह सिसोदिया सहित सुजय पांडेय, यासनी एवं शिवानी, रोमन,अखिल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने शैक्षिणक भ्रमण से लौटने पर सभी 30 छात्र छात्राओं से मिलकर कृषि के क्षेत्र में होने वाले बदलाव और किसानों के समक्ष आने वाली समस्या के बारे में पूछा। छात्राओं ने काफी सहजता के साथ जवाब दिया।
There is no ads to display, Please add some