गरियाबंद, 09 अगस्त 2023/ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज वन विभाग के ऑक्शन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अंतर्गत हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, कृषि सामग्री, केसीसी ऋण वितरण एवं अनुदान का भी वितरण किया गया। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजाति के हितग्राहियों को विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के मान-सम्मान के लिए गंभीरता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में आदिवासी संस्कृति को सहेजने का काम भी कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिवासी परम्परा एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आदिवासी परब सम्मान निधि योजना के अंतर्गत तीज-त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए सहायता राशि भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सामुहिक वन अधिकार वितरण करने के मामले में छत्तीसगढ़ प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। इसके अलावा उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर कलेक्टर ने जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले में 22 हजार 665 व्यक्तिगत वन अधिकार दावे, 693 वन अधिकार सामूहिक वन अधिकार एवं 134 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र स्वीकृत किये गये हैं। वन अधिकार हितग्राहियों के माध्यम से आर्थिक विकास के लिए विभिन्न आजीविकामूलक कार्य कराये जा रहे हैं।
इस अवसर पर विभिन्न विभागोें द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिनमें आदिवासी विकास विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र तथा 45 ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 15 कार्य का कार्य आदेश जारी किया गया, शिक्षा विभाग द्वारा 16 विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थियों को भृत्य पद में नियुक्ति आदेश प्रदान किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 04 विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यर्थियों को स्वच्छकर्ता परिचारक सह चौकीदार पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को उड़द मिनीकीट का वितरण किया गया, वन विभाग द्वारा 25 हितग्राहियों को तेंदुपत्ता संग्रहक सुरक्षा अनुदान, तेंदुपत्ता बोनस वितरण संग्रहक एवं परिश्रमिक के रूप में 30 लाख 51 हजार 597 रूपये का चेक वितरण किया गया। लीड बैंक गरियाबंद द्वारा 11 हितग्राहियों को 32 लाख 44 हजार रूपये के.सी.सी. ऋण का चेक प्रदान किया गया। क्रेड़ा विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को सबमर्सिबल पंप का वितरण किया गया एवं जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित गरियाबंद को 28 हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया। साथ ही श्री भैया लाल ध्रुव, सरपंच ग्राम पंचायत हाथबाय को अपने पंचायत क्षेत्र में व्यक्तिगत एवं समुदायिक वन अधिकार वितरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। खोज एवं जनजागृति समिति जयंती नगर मैनपुर को जिले में वन संसाधन अधिकार दावा पत्र तैयार करने में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। जिले में अनुसूचित जनजाति के हितार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति विशेष श्री भरत दीवान, अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, फिंगेश्वर विकसखण्ड के ग्राम जेंजरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इस अवसर पर जनपद पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, वन मण्डलाधिकारी श्री मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित आदिवासी समाज के विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some