Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    सवारी से भरी पिकप अनियंत्रित होकर पल्टी , मची चीख पुकार …. 20 से अधिक घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया , स्थानीय प्रशासन पुलिस मौके पर मौजूद , 7 को जिला अस्पताल रिफर

     

    घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है । तमनार रोड में बड़ा सड़क हादसा होने की जानकारी मिल रही है
    जानकारी अनुसार बहिरकेला से लगभग 30 से अधिक लोग पीकअप में सवार होकर तमनार जांजगीर छट्टी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे तभी झारियापाली देवगढ़ के बीच मे पीकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई थी सड़क हादसा हुआ है। बताये अनुसार पीकअप में 30 लोगो के सवार होना बताया जा रहा है। लगभग 20 महिला पुरुष घायलों को हॉस्पिटल लाया गया है । घरघोड़ा स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों नर्सिंग स्टॉप वार्ड बॉय की टीम घायलों को त्वरित इलाज मुहैया करा रही है । गंभीर रूप 2 व 4 फ्रेक्चर जैसे कुल 6 घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है । स्थानीय प्रशासन व पुलिस हॉस्पिटल में घायलों को उपचार उपलब्ध करा रहे है ।k