शासकीय कन्या प्राथमिक शाला साजा में आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम
14 फरवरी 2024 को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में मातृ पितृ पूजन दिवस बसंत पंचमी कार्यक्रम एवं अंगना में शिक्षा जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया
संस्था प्रमुख त्रिभुवन वैष्णव ने अपने उद्बोधन ने कहा अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत महिलाओं को अपने घर पर ही बच्चों को शिक्षा देने के लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से विद्यालय स्तर पर यह आयोजन किया गया है जिसमें कक्षा 01 एवं कक्षा 02 की माता को शामिल किया गया है
घर में शिक्षा देना मुख्य उद्देश्य
बच्चों की बौद्धिक स्तर पर हुए सर्वे के आधार पर राज्य शिक्षा अनुसंधान ने पूरे राज्य में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को लागू किया गया है जिसका प्रतिफल भी बेहतर मिल रहा है कार्यक्रम में 5 से 8 वर्ष के बच्चों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने उनके शारीरिक व बौद्धिक विकास में वृद्धि के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है
गौरतलब है कि बच्चों की शारीरिक व बौद्धिक विकास का आकलन कर स्कूल पूर्वा ही घर पर माता के माध्यम से घर के माहौल में खेल-खेल में क्षमताओं एवं दक्षताओं को प्राप्त करना तथा घर में उपलब्ध सामग्रियों का tlm. का उपयोग कर बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है
अंत में संकुल समन्वयक श्री होरीलाल मिर्जा एवं संस्था प्रमुख त्रिभुवन वैष्णव के उद्बोधन पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया आज के कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री बद्रीनाथ वर्मा श्री नंद झरोखा पटेल श्रीमती कविता साहू श्रीमती दुर्गावती साहू एवं विद्यालय के समस्त माताएं कार्यक्रम में उपस्थिति रही
There is no ads to display, Please add some