नईदिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने तीन राज्यो के प्रदेश प्रभारी को बदला है जिनमे छत्तीसगढ़ के नई प्रभारी कुमारी शैलजा बनाई गई है वे पीएल पुनिया का स्थान लेंगी। वही राजस्थान मे सुखजिंदर सिंह रंधावा और हरियाणा मे शक्तिसिंह गोहिल प्रभारी बनाये गये।
a


