काउंसलिंग मे दिखाया जाये हिंदी के सारे रिक्त पद : जारी सूची के मुकाबले कही अधिक है रिक्त पदों की संख्या- जितेंद्र शर्मा
पदोन्नति काउंसलिंग मे हिंदी के सभी रिक्त पद को न दिखाना पदोन्नत शिक्षकों से अन्याय : पिछली बार सारे रिक्त पद न दिखाना ही बना था विवाद का कारण- शालेय शिक्षक संघ
हिंदी विषय के पदोन्नत शिक्षकों की पदस्थापना हेतु बहुप्रतीक्षित काउंसलिंग की तिथि और रिक्त स्थानों की सूची आ गई है, जिसमें ई संवर्ग के 279 और टी संवर्ग के 47 रिक्त स्थानो की सूची तथा काउंसलिंग डेट 09 फरवरी रखी गई है। शालेय शिक्षक संघ के बालोद जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने हिंदी विषय मे संभाग के सारे रिक्त पदों को काउंसलिंग के लिए दिखाने की मांग की है ताकि पदोन्नत शिक्षकों को पर्याप्त जगह चयन हेतु उपलब्ध हो सके।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने पिछली पदोन्नति मे ऐसे ही पदों को छिपाने की वजह से हुए विवाद का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी रिक्त पदों को काउंसलिंग हेतु न दिखाना कई वर्षो से पदोन्नति की बाट जोह रहे शिक्षकों के साथ अन्याय है,अतः संगठन ने यह मांग किया है कि सभी रिक्त पद को उपलब्ध कराई जाए।
There is no ads to display, Please add some