गरियाबंद 13 अगस्त 2023/जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आज अंतिम रिहर्सल सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई ने निभाई। उन्होंने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस दौरान कलेक्टर श्री आकाश छिकारा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले भी मौजूद रहे। कलेक्टर और एसपी ने अंतिम रिहर्सल के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री छिकारा ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण पश्चात पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। परेड कमाण्डर के मार्गदर्शन में प्लाटूनों ने परेड का प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। निरीक्षण में कलेक्टर श्री छिकारा ने समारोह स्थल में अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों के लिए भी बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान मंच संचालन भी बेहतर ढंग से हो सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पुलिस परेड ग्राउंड पर हुई अंतिम रिहर्सल कलेक्टर और एसपी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन अपर कलेक्टर श्री भोई ने अंतिम रिहर्सल पर फहराया ध्वज, परेड की ली सलामी
स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए पुलिस परेड ग्राउंड पर हुई अंतिम रिहर्सल
कलेक्टर और एसपी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन
अपर कलेक्टर श्री भोई ने अंतिम रिहर्सल पर फहराया ध्वज, परेड की ली सलामी