गरियाबंद। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के ग्रामीण अंचल में निवास रत आवासहीन लोगो का घर घर जा कर सर्वे कर आवास देने अप्रेल 2023 में आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण2023 कराया सर्वे कार्य में बड़े पैमाने पर मैदानी अमला जिनमें शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोजगार सहायक मितानिन सक्रिय समूह की महिला कार्यकर्ताओ की ड्यूटी लगाई गई तय सीमा में बड़े लगनसे तपतीधूम में गांवगांव घूम कर सर्वेक्षण कार्य को अंजाम दिये।परंतु इसके एवज में मिलने वाला मानदेय आज तक पता नहीँ मानदेय मिलेगा भी नहीँ ये तय नहीँ हैकभी 10हजार एक मुश्त मानदेय मिलने की अफवाह उड़ी तो बाद में पता चला की प्रति परिवार 10 रुपये मिलेंगे परंतुआज पर्यन्त कुछ नहीँ मिला।
सर्वे खत्म हुआ सत्यापन में ड्यूटी लगी सत्यापन भी संपन्न हो गया सर्वेकार्य में लगे प्रगणक को मानदेय का पता नहीँ।
वहीं शिक्षकों के ग्रीष्मअवकाश में ड्यूटी लगी परअवकाश की भरपाई अतरिक्त आनुपातिक अर्जितअवकाश भीजारी नहीँ की गयी जबकि पूरे प्रदेश के कई जिलों में अतिरिक्त अर्जित अवकाश स्वीकृत करने जनपद सीईओ ने डीईओ/बीईओ को पत्र जारी किया है।
कुल मिला कर सरकार के मुलाजिम सरकारी आदेश पर काम करते रहेंगे पर इनकी सुधि कोई नहीँ लेगा।