Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    रायपुर : सहकारी निरीक्षक एवं सहकारिता विस्तार अधिकारियों के नियुक्ति आदेश जारी

    रायपुर, 27 सितम्बर 2023

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग द्वारा मंत्रालय नवा रायपुर अटल नगर के प्रशासकीय अनुमोदन अनुसार सहकारी निरीक्षक एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर नियुक्त करते हुए पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं।
    कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार नुसरत सबा को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव, श्री माधव को कार्यालय सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रूपा चौधरी को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जांजगीर-चांपा, श्री टीकम सिंह को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सरगुजा, श्री त्रिलोक चंद रावटे को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कवर्धा, श्री नवीन कुमार सिंह को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सूरजपुर और श्री प्रवीण कुमार को कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कांकेर पदस्थ किया गया है।