जशपुर : जिला शिक्षाधिकारी जशपुर ने शराबी शिक्षक राजेश सूर्यवंशी और स्कूल के प्रधानपाठक जीवन साय पैंकरा दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है BEO बगीचा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त मामले में कार्रवाई हुई है। डीईओ जशपुर द्वारा जारी निलंबन आदेश में लिखा गया है कि प्रधान पाठक की अनुपथिति के चलते ऐसी घटना निर्मित हुई है अतएव इस मामले में शिक्षक राजेश सूर्यवंशी के अलावे प्रधान पाठक जीवन साय पैंकरा भी दोषी है।
बगीचा विकास खण्ड के शा प्राथमिक शाला बिमडा के सहायक शिक्षक राजेश सूर्यवंशी अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में स्कूल आ गया और 5वीं के एक छात्र को केवल इसलिए बेरहमी से पीट दिया क्योंकि छात्र से शिक्षक के साथी से समय पूछ दिया था ।पीड़ित छात्र ने मीडिया को बताया कि शिक्षक के साथी ने उसके गाल पर 10-12 थप्पड़ जड़ दिए।
There is no ads to display, Please add some