बिलासपुर। स्कूल के उपस्थिति पंजी में एक दिन पूर्व हस्ताक्षर करने का मामला प्रकाश में आया है ज्ञात हो की सुशांत शुक्ला, विधायक बेलतरा द्वारा आज दिनांक 16.01.2023 की दोपहर को शास प्राथ. शाला खूंटाघाट वि.सं. कोटा का अवलोकन किया जिसमें यह पाया गया कि श्रीमती अमृता वर्मा प्रधान पाठक द्वारा दि. 16.01.2024 का हस्ताक्षर किया गया व दि. 17.01.2024 का अग्रिम हस्ताक्षर कर शाला में अनुपस्थित है। उक्त मामला संज्ञान में आते ही संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर ने श्रीमती अमृता वर्मा की उपस्थिति को अमान्य करते हुये काम नहीं वेतन नहीं के आधार पर दि. 16.01.2024 को अवैतनिक किया जाता है।


