Advertisement Carousel
    0Shares

    होली पूर्व छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन का पंजीयन, अब जल्द बनेगी आगे की रणनीति

    रायपुर, प्रदेश के समस्त एलबी संवर्ग के शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना एवं सभी सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर बीते तीन महीना पहले देव उठनी एकादशी के दिन बना संगठन छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन का आज पंजीकरण हो गया है इस संबंध में प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा ने बताया कि बीते 2 नवंबर को सरगुजा जिले के सहायक शिक्षकों की जब प्रधान पाठक की पदोन्नति आदेश जारी हुई थी तब इस आदेश पर जिले के अधिकांश सहायक शिक्षकों ने आपत्ति जताई थी लेकिन जिले के सभी संगठन उस आदेश का समर्थन करने लगे थे जिले के संबंधित सहायक शिक्षकों की परिस्थिति और पूर्व संगठन में अपनी स्थिति को देखते हुए मैने इस समस्या के निराकरण के लिए संगठन बनाया था लेकिन अब प्रदेश भर के सहायक शिक्षकों सहित सभी एलबी संवर्ग के शिक्षकों का विश्वास छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन पर बढ़ता गया और अन्य जिलों से साथी इसके विस्तार की मांग करने लगे जिसके फलस्वरूप इसका विस्तार किया गया और पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, आज प्रदेश के पांच जिलों में संगठन की कार्यकारिणी गठित हो चुकी है अन्य जिलों के साथी भी विस्तार करने की मांग कर रहे हैं। शिव मिश्रा ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन का पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है अब जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों, ब्लॉकों में कार्यकारिणी विस्तार कर उक्त मांगों पर प्रयास किया जायेगा, आगामी रणनीति के तहत मार्च से जून तक छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक फेडरेशन संगठन के विस्तार के साथ साथ मांगों के संबंध में शासन प्रशासन से चर्चा करेगा यदि इसके बाद भी सरकार हमारी मांगों को पूर्ण नही करती है तब आगामी शिक्षा सत्र में उग्र आंदोलन की योजना बनाई जाएगी।
    आज पंजीयन के अवसर पर प्रदेश संयोजक शिव मिश्रा ने संगठन के सभी पदाधिकारियों सक्रिय सदस्यों को पंजीयन और होली की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।