प्रतापपुर। प्रतापपुर पढ़ाते हुए शिक्षिका की मौत से पूरा विकासखंड में शिक्षा विभाग में मातम फैल गया है विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस ध्रुव ने बताया कि 43 वर्षीय शिक्षिका बिलासपुर की रहने वाली थी संध्या विश्वकर्मा शिक्षक एनबीसी और यहां पर स्थापना कुछ समय पहले हुई थी ग्राम पंचायत खजूरी के माध्यमिक शाला में पढ़ते वक्त अचानक से जमीन पर गिर पड़ी जिस पर अपराध अफरातफरी माहौल निर्मित हो गया तथा स्कूल में ही इस घटना को देखते हुए बच्चे भागने लगे जिससे मामला गंभीर देखते हुए आसपास के शिक्षकों ने तत्काल विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोगों को बुलाया आनन-फानन में उपस्थित लोगों ने संध्या विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए जहां पहुंचते तक उसकी मौत हो गई जहां पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई शिक्षा विभाग से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि उक्त शिक्षिका की मौत पढ़ाते समय अचानक से आए दिल के दौरा से धड़ाम से जमीन पर गिर गई उक्त घटना से शिक्षा विभाग में शोक का माहौल फैला हुआ है तथा अधिकारियों ने प्रतापपुर थाना में तथा बिलासपुर उनके परिजनों को यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र में उक्त महिला का 100 रखा हुआ है व परिजनों को अवगत कराया
There is no ads to display, Please add some