गरियाबंद। गरियाबंद जिले की बहूप्रतीक्षित पदोन्नति आदेश गत दिनों जारी हो गया जिले के 610सहायक शिक्षकों को प्राथमिक प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति मिल गई पदोन्नति पश्चात पदोन्नत शाला में कार्यभार ग्रहण करने शिक्षकों का हुजूम विकासखंड शिक्षा कार्यालय पर उमड़ पड़ा।
गरियाबंद ब्लॉक के 140 प्रधान पाठक बीईओ कार्यालय पदभार ग्रहण करने पहुंचे।


