दुर्ग । संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग ने सहायक शिक्षक (एल.बी) ई / टी से शिक्षक ई / टी विषय हिन्दी के पद पर पदोन्नति उपरान्त पदांकन काउसिलिंग के माध्यम से किये जाने हेतु दिनॉक 24.01.2024 तिथि निश्चित की गई थी। कुछ जिलों से प्रेषित रिक्त पदों की जानकारी त्रुटिपूर्ण होने के कारण संदर्भित पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
आगामी काउसिलिंग हेतु तिथि, स्थान एवं समय की जानकारी पृथक से प्रेषित की जावेगी। अपने जिले से पदोन्नत होने वाले संबंधित शिक्षकों (विषय-हिन्दी) को उक्तानुसार काउसिलिंग तिथि 24.01.2024 को निरस्त किये जाने सूचना तत्काल
देवें ।
There is no ads to display, Please add some