Advertisement Carousel
    0Shares

     

    गरियाबंद*, 20 अगस्त 2025

    एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाएं बाधित – सरकार जिम्मेदार
    छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेसन ने मंच पर आकर समर्थन दिया
    छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16,000 से अधिक कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों (नियमितीकरण, ग्रेड पे, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, लंबित 27% वेतनवृद्धि सहित) को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आंदोलन के चलते पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। *एन एच एम संविदा कर्मचारियों के लंबित मांगों के समर्थन के लिए छत्तीसगढ़ लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष बसंत मिश्रा, पंकज पाटिल, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के महासचिव बसंत द्विवेदी, पटवारी संघ के संरक्षक मनोज खरे, इदरीश खान ने अनिश्चित कालीन आंदोलन के मंच पर आकर समर्थन दिया* और सभी उपस्थित कर्मचारी साथियों को लक्ष्य के मिलने तक संघर्ष की प्रेरणा दी.
    *बसंत मिश्रा* ने कहा कि कर्मचारियों ने कई बार मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी जायज मांगें रखीं है लेकिन लगातार अनदेखी की गई। यहां तक कि 27% वेतनवृद्धि, मेडिकल अवकाश और ग्रेड पे पर स्वीकृति मिलने के बावजूद आदेश जारी नहीं किए गए, जिससे नाराज़ कर्मचारी अब हड़ताल पर हैं।

    *बसंत द्विवेदी* ने कहा कि हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित करने के लिए सरकार ही जिम्मेदार है जिन्हे मजबूर किया जा रहा है लगातार आंदोलन के लिए पर शासन प्रशासन आँख मुंद कर नजरअंदाज करती हैं.

    मरीजों को दवाइयाँ उपलब्ध नहीं

    नवजात शिशु वार्ड बंद सहित पोषण आहार केंद्र बंद पड़े हैं

    शुगर, ब्लड टेस्ट, ट्रूनाट,सीबीनाट से बलगम टेस्ट और नेत्र जाँच बाधित,

    स्कूल व आंगनबाड़ी स्वास्थ्य परीक्षण पूरी तरह ठप

    रूटीन टीकाकरण बंद

    टीबी, मलेरिया, कुष्ठ जैसी बीमारियों के मरीजों को दवाइयाँ नहीं मिल रही

    सुदूर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कई अस्पतालों में अव्यवस्था बढ़ गई है और कई अस्पताल पूरा बंद होने की कगार पर हैं।
    *मनोज खरे* ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया, तो आगे आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।
    जिसकी जिम्मेदारी शासन की होंगी।
    मंच पर मुख्य वक्ता के रूप में
    अमृत राव भोंसले जिलाध्यक्ष, भूपेश साहू, भूपेंद्र सिन्हा, प्रांतीय प्रतिनिधि, रजत महतो उपाध्यक्ष, कमलेश्वर ढीढी सचिव, संदीप वर्मा, योगेश साहू, मीडिया प्रभारी, डॉ शंकर पटेल, डॉ योगेंद्र रघुवंशी संरक्षक, दीपेश टांडी, गौरव यादव अध्यक्ष छुरा ब्लॉक, पूजा साहू, शिव साहू मैनपुर, धरम साहू राजिम, डॉ लक्ष्मी कांत ठाकुर, डॉ सनत कुम्भकार, डॉ लक्ष्मी नारायण आर. बी. एस. एस. के., गोविन्द साहू अध्यक्ष ब्लॉक राजिम, धीरज शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक गरियाबंद, टिकेश साहू कोषाध्यक्ष, अनीश अख्तर, पूजा साहू, पूजा विश्वकर्मा जिला अस्पताल, इंद्र कुमार चंद्राकर बी पी एम छुरा, शेखर धुर्वे बी. पी. एम. गरियाबंद, तुजेंद्र दीवान बी. पी. एम. देवभोग, डॉ चेतन नाग, युलिका देवांगन, पारुल सिन्हा सी एच ओ,वंदना साहू, युलिका देवांगन, लेखन साहू,क्षमा शर्मा,प्रीती पांडे, उमेश सोनी, सुचित्रा नागेश, पुष्पा कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक मैनपुर, दीप्ति ध्रुव सी एच ओ उपस्थित रहे.