Advertisement Carousel
    0Shares

    छुरा मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

    छुरा।छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं समस्त आदिवासी समाज छुरा के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास परिसर, छुरा में धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा आदिवासी समाज के ईष्टदेव बुढ़ादेव के छायाचित्र की पूजा-अर्चना से किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन सामाजिक जनों द्वारा पीला चावल, पीला गमछा एवं पागा बांधकर पारंपरिक रूप से किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलकंठ सिंग ठाकुर, छ.ग. सर्व आदिवासी समाज गरियाबंद जिला अध्यक्ष ने कहा कि आदिवासी समाज की परंपराएं, संस्कृति और योगदान हमारी धरोहर हैं, जिन्हें संरक्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज की एकजुटता और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहने का संकल्प भी व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान समाज की बालिकाओं द्वारा आदिवासी संस्कृति पर आधारित एकल, सामूहिक, सुवा नृत्य, बस्तर आदिवासी नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिससे कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गई। जिला संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि छुरा एक ऐसा विकासखंड है, जहाँ आदिवासी समाज के लोग अपने त्योहारों को पूरी परंपरा और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज के लोग सीधे, सरल व सज्जन स्वभाव के होते हैं। समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर परिवार, समाज एवं राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में भूवन ठाकुर, उमेंद्र सोरी, कुलेश्वर दाऊ, शिव ठाकुर, शीतल ध्रुव सचिव, पुनीतराम ठाकुर मीडिया प्रभारी, कुलेश्वर मरकाम, जी. एल. कुंभकार, नरसिंग सोमन, भोगेंद्र ठाकुर, पवन ध्रुव, संतोष सोरी, गोकुल ध्रुव, पुरानिक नागेश, आकाश ठाकुर, श्रावण ध्रुव, त्रिलोक ध्रुव, तुलेश्वरी कंवर, प्रेमवती ध्रुव , रोहित नेताम , सपना कंसारी , परागा ध्रुव, यमुना ठाकुर, भगवती दीवान, गुंजा ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, महिमा ध्रुव, चांदनी ठाकुर, बालेश्वरी ठाकुर, पानसिंह नेताम सहित हजारों की संख्या में आदिवासी समाज एवं नगर के लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राजेश्वरी ठाकुर एवं निर्मला ठाकुर द्वारा किया गया।