Advertisement Carousel
    0Shares

     

    गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 196 किलो ग्राम गांजा के साथ 04 अंर्तराज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

    आरोपियां के कब्जे से गांजा, इनोवा, बलेनो कार, मोबाइल सहित 40 लाख 81 हजार रूपये का सामग्री बरामद।

    पुलिस को देख कर प्रकरण के चारो आरोपी फिल्मी स्टाइल से अवैध गांजा मादक पदार्थ लेकर को लेकर हो रहे थे, फरार एमसीपी लगाकर गरियाबंद पुलिस ने पकड़ा।

    गरियाबंद।  गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, शराब, नशीली दवाईयों पर रोक थाम के साथ कड़ी र्कायावाही के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी मुखबीर लगाकर थाना पेट्रोलिंग एवं स्पेशल टीम के साथ अवैध गतिविधियों में सत्त निगाह रख रहे थे। इसी क्रम में सिटी कोतवाली गरियाबंद में सूचना मिला कि दो वाहन, बलेनों वाहन क्रमांक एम.पी.-20 जेड.टी. 4766 एवं इनोवा वाहन क्रमांक एम.पी.-20 टीए.1544 अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे है। थाना प्रभारी सिटीकोतवाली गरियाबंद पुलिस टीम के साथ मालगांव में मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया था। संदिग्ध वाहन के चेकिंग के दौरान बताये गये वाहन को आते देख कर पुलिस स्टाफ के द्वारा रोका गया। पुलिस को देख कर संदेही बलेनो का चालक सुमित सामासी बलेनो के साथ मिला तथा इनोवा कार को रोककर चेकिंग के दौरान वाहन चालक नाम मिथुन एवं उसके साथ एक लड़की मिली। सभी का नाम पता पुछने पर इनोवा सवार अपना नाम (चालक) 01) मिथुन झारिया जबलपुर (म.प्र.) 02) आयुषी मिश्रा जबलपुर (म.प्र.) का रहने वाला बताये। वाहन का चेकिंग के दौरान इनोवा वाहन से 101.20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 10 लाख 12 हजार और कार की कीमती 15 लाख रूपये, तीन मोबाइल कीमती 10 हजार रूपये तथा वाहन बलेनो कार का तलाशी लेने पर वाहन चालक सुमित सामासी के कब्ज से 95.100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 09 लाख 51 हजार के साथ एक नग मोबाइल 08 हजार रूपये। कुल जप्त सामग्री कीमती 40 लाख 81 हजार रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में घटना स्थल से तीन आरोपियों 01) मिथुन झारिया पिता जयराम झारिया उम्र 27 वर्ष निवासी पुरवा पटपारा थाना बरेला जिला जबलपुर (म.प्र.) 02) सुमित सामासी पिता स्व. गोपाल समासी उम्र 27 वर्ष निवासी बरेला मंदिर के पास जबलपुर (म.प्र.) 03) आयुषी मिश्रा पिता नागेश मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी धामपुर थाना धमपुर जबलपुर (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में बलेनो वाहन में सवार आरोपी वाहन से कुद कर फरार हो गया था। जिसे प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी कौशल सिंह पिता चेतन सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी दिनदयाल कॉलोनी खम्हरिया भिलाई (छ.ग.) को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर किया गया। प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये से अपराध धारा 20(ख)(पप)(ब्) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण मे गिरफ्तार चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मिथुन झारिया के विरूद्ध जिला जबलपुर (म.प्र.) में आबकारी एक्ट के 07, चोरी के 01,मारपीट के 03 एवं जुआ का 01 कुल 12 अपराध पंजीबद्ध हुआ है। शेष आरोपियों की अपराधिक रिकार्ड सर्च की जा रही है।
    उक्त कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली गरियाबंद एवं स्पेश टीम का विशेष भूमिका रही।
    *गिरफ्तार आरोपी* –
    01) मिथुन झारिया पिता जयराम झारिया उम्र 27 वर्ष निवासी पुरवा पटपारा थाना बरेला जिला जबलपुर (म.प्र.)
    02) सुमित सामासी पिता स्व. गोपाल समासी उम्र 27 वर्ष निवासी बरेला मंदिर के पास जबलपुर (म.प्र.)
    03) आयुषी मिश्रा पिता नागेश मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी धामपुर थाना धामपुर जबलपुर (म.प्र.)
    04) कोशल सिंह पिता चेतन सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी दिनदयाल कॉलोनी खम्हरिया भिलाई (छ.ग.)

    *जप्त सामग्री* –
    01) 196.120 किलो ग्राम गांजा कीमती 19 लाख 63 हजार रूपये।
    02) इनोवा एवं बलेनो काल कीमती 21 लाख रूपये।
    03) 04 नग मोबाइल 18 हजार रूपये।
    कुल रकम – 40 लाख 81 हजार रूपये।