पाटन। शासकीय नवीन हाई स्कूल खुड़मुड़ी विकाशखंड पाटन जिला दुर्ग में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संस्कृत दिवस मनाया गया जिसमें गायन, श्लोक पाठ निबंध प्रतियोगिता,एवं अंत्याक्षरी प्रतियोगिता कराया गया इस कार्यक्रम में शाला परिवार के प्राचार्य ,संस्कृत की शिक्षिका श्रीमती शैलबाला पाण्डेय,श्री मतिशकुन चंद्राकर श्रीमतीश्रद्धा तिवारी,श्री मुरलीधर दीवान और गांव के अन्य गणमान्य नागरिक सम्मिलित थे।