Advertisement Carousel
    0Shares

    “नशा छोड़ो, देश जोड़ो!”
    “स्वस्थ जीवन, खुशहाल परिवार – यही है हमारा संस्कार!” – शिक्षक नेता, नंदकिशोर पटेल

    नशामुक्त भारत अभियान (NMBA) की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जन नागरुकता गतिविधियों के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश के तहत अपने स्कुल शा प्रा शाला नया बरमकेला में नशा मुक्ति शपथ दिलाया गया तथा यह निर्देश समाज कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ समाज कल्याण परिसर, माना कैम्प, रायपुर का पत्र क्रमांक/न.ब. /367-॥ प्रचार-प्रचार/2025/224 रायपुर, दिनांक 04.08.2025 के पत्र जिसके माध्यम से नशामुक्त भारत अभियान (NMBA) की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जन-नागरूकता गतिविधियों के आयोजन हेतु संलग्न एस.ओ.पी. एवं भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की बैठक दिनांक 31.07.2025 में दिये गये निर्देशानुसार जिलों में नशामुक्त भारत अभियान गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत सामूहिक शपथ लेने हेतु सभी जिला स्तरीय खण्ड स्तरीय कार्यालयों स्कूलों, कॉलेजों, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, सभी ग्राम पंचायतों नगरीय निकायों, खेल क्लबों सहित समस्त सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक शपथ का कार्यक्रम आयोजित कर भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करने की निर्देश था,इसी अनुक्रम में दिनांक 13.08.2025 को सामूहिक नशामुक्ति शपथ, का विशेष अभियान चलाया जाने की निर्देश प्राप्त था।
    “नशा एक ऐसी बुराई है, जो व्यक्ति की सोच को शुन कर देती है, परिवार की खुशियाँ छीन लेती है और समाज में अपराध, गरीबी और अशांति को जन्म देती है। हमें मिलकर इस बुराई को समाप्त करना होगा।” अजय पटेल ने आगे अपील करते हुए कहा कि नशा सिर्फ पीने या खाने की आदत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी जकड़न है जो जीवन को अंधकारमय बना देती है। उन्होंने युवाओं से खास तौर पर आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और अपने माता-पिता, शिक्षकों व समाज की उम्मीदों पर खरा उतरें। इस कार्यक्रम को शासकीय प्राथमिक शाला नया बरमकेला द्वारा सभी बच्चों ने बड़े ही उमंग के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता निभायी अपने घर में भी इस पर अमल करने के लिए प्रतिबद्ध हुए