दुर्ग।हरा भरा स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर समिति के लगातार 126 वें सप्ताह पर सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर विभिन्न स्थानों ग्राम झोला,ग्राम नवागांव पुरदा,दुर्ग में स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छ. ग.की टीम द्वारा *पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में खुशियॉं बरसाओ* नारे के साथ फलदार, छायादार पौधे का वृहद पौधारोपण किया तथा इसके देखभाल की ज़िम्मेदारी ली। इसी कड़ी में जयंती स्टेडियम भिलाई कथा स्थल पर भिलाई की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों से करबद्ध निवेदन कर कचरा इधर उधर न फेंककर नारा *जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ* कहकर डस्टबिन में डालने को कहा।
दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख के द्वारा लोगो को साफ सफाई,पर्यावरण संरक्षण,पौधरोपण के लिए जागरूक किया और कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और इसकी उचित देखभाल करना चाहिए।
वहीं दूसरी ओर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति नवागॉंव पुरदा प्रभारी हेमेंद्र साहू ने कहा हमें पेड़ पौधे लगाने उचित देखभाल करने के साथ साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देकर इस धरा को हरा भरा, स्वच्छ धरा बनाना होगा। इसके लिए स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ की टीम लगातार लोगों को जागरूक करते आ रही है और करती रहेगी।
संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने बताया हमारी समिति इसी तरह जगह जगह लोगों को स्वच्छता एवं पौधारोपण के लिए जागरूक कर रहे हैं और करते रहेंगे।
इस पुनीत कार्य में ग्राम झोला से तोरन लाल देशमुख,मनीष बेलचंदन,गोविंदा बेलचंदन, गोपेश्वर निषाद ,प्रभु साहू,यादवेंद्र देशमुख,भीतेश देशमुख, भीषम निषाद,नूतन निषाद,ख़ेमन निषाद, विपुल बेलचंदन एवं ग्राम नवागॉंव पुरदा से हेमेन्द्र साहू , गुणराज पटेल, पृथ्वीराज देशलहरे,लीलाधर पटेल , रितेश पटेल, टाकेश्वर पटेल , लुकेश पटेल तथा भिलाई नगर से नवनीत कुमार हरदेल,थनेश्वरी हरदेल,टीनल हरदेल, भागीरथी सिन्हा, उमेद साहू, भानु सिंह साहू, भानु शंकर बेलचंदन, श्वेता जैन, सरोज टहनगुरिया, विष्णु साहू, निकिता जयेश शिंगणे, सुधीर गढ़ेवाल, शांति साहू, उपासना साहू, मधु देशमुख, महेंद्र यादव, चितरंजन दुर्गा देशमुख, विजय सिंह, श्याम राय, कार्तिक चंद्राकर,तोरन लाल देशमुख आदि शामिल हुए।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
हरा भरा स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर समिति के लगातार 126 साल से पौधा रोपण।
Previous Articleकेन्द्रीय जेल रायपुर में श्री शोएब ढेबर को 3 माह के लिए सभी प्रकार के मुलाकात से किया गया प्रतिबंधित।
Next Article पालक शिक्षक मेगा प्रथम बैठक का हुआ आयोजन।