Advertisement Carousel
0Shares

डीईओ सारंगढ़ एलपी पटेल की प्रशासनिक दादागिरी…
प्रधान पाठक कमलेश भारती को कर रहा मानसिक रूप से प्रताड़ित…सात माह से नहीं दिया वेतन…
शिक्षक संगठन ने किया डीईओ पर मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज करने की मांग …..

सारंगढ़-बिलाईगढ़ //-
स्थानीय जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ डीईओ लक्ष्मी प्रसाद पटेल पर “शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़” एवं “छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ” ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए संबंधित डीईओ पर मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने व विभागीय जांच करने की मांग की है।
“शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़” के प्रदेश संयोजक एवं “छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ” के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि डीईओ सारंगढ़ बिलाईगढ़ लक्ष्मी प्रसाद पटेल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रावन, संकुल केंद्र पेंड्रावन, विकासखंड बिलासीगढ़, जिला सारंगढ़ के प्रधान पाठक कमलेश कुमार भारती को विगत सात माह से लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
प्रधान पाठक कमलेश भारती का विगत माह नवंबर 2024 से माह मई 2025 तक अर्थात कुल सात माह का वेतन आहरण नहीं किया गया है। जिससे संबंधित प्रधान पाठक कमलेश कुमार भारती मानसिक रूप से काफी ज्यादा परेशान है।
मामला यह है कि प्रधान पाठक कमलेश कुमार भारती को शासकीय प्राथमिक शाला पेंड्रावन में पदस्थ किया गया है और कमलेश भारती लगातार अपने स्कूल जाकर अध्ययन अध्यापन करने सहित सभी शासकीय कार्य ईमानदारी पूर्वक कर रहे है। डीईओ लक्ष्मी प्रसाद पटेल द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कमलेश भारती की पेंड्रावन में पदस्थापना के बाद उनको एक अन्यत्र ऐसे स्कूल में पदस्थ करने का संशोधित आदेश निकाल दिया जहां पद ही रिक्त नहीं है।
और कमलेश भारती को पेंड्रावन से अन्य संशोधित शाला में जाने हेतु कई बार मौखिक रूप से दबाव डाला गया है। डीईओ पटेल जानबूझकर इस मामले को अपना इगो बना लिया है और प्रशासनिक दादागिरी करते हुए प्रधान पाठक कमलेश भारती को विगत सात माह से वेतन भुगतान नहीं कर रहा है।
यहां पर एक महत्वपूर्ण बात उल्लेखनीय है कि किसी भी कर्मचारी का वेतन लगातार रोककर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना न सिर्फ कानूनन अपराध है बल्कि यह मानवाधिकार का खुला उल्लंघन है। नियम तो यह भी कहता है कि यदि कोई कर्मचारी किसी कारणवश निलंबित भी हो जाता है तो उसे जीवन निर्वाह भत्ते के रूप में प्रत्येक माह आधा वेतन दिया जाता है। और निलंबन से बहाल होने के बाद उसे पूरा रुका हुआ वेतन दिया जाता है।
लेकिन यहां पर माजरा पूरा उल्टा है। प्रधान पाठक कमलेश भारती अपने स्कूल में लगातार सेवा दे रहा हैं एवं अपना पूरा शासकीय कर्तव्य ईमानदारी से पूरा कर रहा है। फिर भी डीईओ एलपी पटेल द्वारा अपने पद का खुलेआम दुरुपयोग कर प्रशासनिक दादागिरी करते हुए संबंधित प्रधान पाठक को लगातार परेशान एवं प्रताड़ित कर रहे हैं। तथा उनका वेतन विगत सात माह से आहरण ही नहीं कर रहे हैं।
इस मामले में जब संबंधित बीईओ सत्यनारायण साहू से जानकारी ली गई तब बीईओ ने बताया कि डीईओ एलपी पटेल के मौखिक आदेश पर प्रधान पाठक कमलेश भारती का वेतन विगत सात माह से रोका गया है।
बीईओ सत्यनारायण साहू द्वारा प्रधान पाठक कमलेश भारती का वेतन पत्रक बनाया गया था लेकिन डीईओ ने पीड़ित प्रधान पाठक का वेतन रुकवा दिया है। शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक एवं जागरूक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने इस मामले में अब देश के महामहिम राष्ट्रपति माननीय द्रौपदी मुर्मू, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के महामहिम राज्यपाल रमेन डेका एवं मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय सहित तमाम आलाधिकारियों को पत्र लिखकर संबंधित जिला शिक्षाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल पर कमलेश भारती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले में मानसिक प्रताना का केस दर्ज करने एवं कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
साथ ही प्रधान पाठक कमलेश भारती का सात माह का रुका हुआ वेतन अभिलंब निकालने का आग्रह किया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रधान पाठक कमलेश भारती का वेतन एक सप्ताह के भीतर आहरण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ का शिक्षक संगठन द्वारा घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही जिला मुख्यालय के समक्ष चक्का जाम किया जाएगा। कानून व्यवस्था बिगड़ने की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र साहू, प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर, महासचिव भोजराम साहू, महेश्वर कोटपरिहा, नरेंद्र तिवारी, केशव पटेल, प्रदेश संयुक्त सचिव हरिशंकर पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार पटेल, अमर दास बंजारे, रामसेवक पैकरा, राजेंद्र कुमार साहू, जगदीश साहू, दिनेश कुमार लहरें, देवेंद्र वर्मा, प्रमोद कुंभकार, दिनेश निर्मलकर, संतोष जैन, मनोज यादव, अभिषेक तिवारी, सुषमा प्रजापति, नारद सहारे, मुकेश दिवाकर, शंभूराम साहू, चंद्रशेखर सारथी, रेखा पुजारी, अरविंद पांडे, देवीदयाल साहू, फूलदेव गुप्ता, हीरालाल विश्वकर्मा, ज्वाला बंजारे, महेश शर्मा, बिमला लकड़ा, मंजू शर्मा, तुलसा मंडावी, नंदकुमार पटेल, रूलिका लकड़ा, नूरजहां खान, रूपेंद्र कुमार साहू, कोमल सिंह गुरु, तिलक खांडे, कुलदीप सिन्हा, कौशल्या कोले, शशिमा कुर्रे, विनोद सिंह राजपूत, मनीषा मिंज, कजला महिलांगे, कुलेश्वरी साहू, कैलाशचंद्र ठाकुर आदि सहित समस्त पदाधिकारियों ने वेतन आहरण नहीं कर प्रधान पाठक को प्रताड़ित करने वाले आरोपी डीईओ पर मानसिक प्रताड़ना का केश दर्ज कर एक सप्ताह के भी कमलेश भारती का वेतन आहरण करने की मांग राज्य सरकार से की है। अन्यथा उग्र और आक्रामक आंदोलन किया जाएगा।