Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। छुरा विकासखंड के मेढ़कीडबरी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक राजकुमार यादव द्वारा फर्जी जियो टेकिंग कर पीएम आवास योजना की प्रथम व द्वितीय किश्त की राशि आहरण कर हितग्राही साथ मिल कर बांट लिया शिकायत उपरांत जाँच व कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ की अनुशंसा उपरांत मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा ने उसकी सेवा समाप्त कर कार्य से पृथक कर दिया।