कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक का ट्रांसफर
रायगढ़ जिला के नये कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से जिले के 30 राजस्व निरीक्षक का तबादला किया है लगभग रायगढ़ जिले के रायगढ़ पुसौर खरसिया धर्मजयगढ़ घरघोड़ा छाल मुकड़ेगा सहित लगभग सभी तहसील मे पदस्थ आर आई की लिस्ट मे नाम शामिल है। जिला कलेक्टर के द्वारा किये गये ट्रांसफर सूची के अनुसार नई पदस्थापना मे किसे कहाँ नई जवाबदारी दी गई है देखें पुरी सूची


