स्थानांतरित एल बी संवर्ग के शिक्षक को वन टाइम सेटलमेंट के तहत वरिष्ठता देने , मुख्यमंत्री से गुहार।
रायपुर। एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने बिना वित्तीय बोझ के वरिष्ठता नियम में संशोधन करने पत्र लिखा
संगठन के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग उप प्रांताध्यक्ष भोलाराम मरकाम ने राज्य हित व शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में शिक्षक की भूमिका सर्वोच्च है । संवेदनशील मुख्यमंत्री ने हाल में ही सेवा से बर्खास्त लगभग तीन हजार बी एड योग्यता धारी सहायक शिक्षक को सहायक शिक्षक प्रयोग शाला में समायोजित किया है और तीन वर्ष के भीतर पात्रता हासिल करने का अवसर दिया है ,उसी तरह गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफ़ेयर एसोसिएशन की मांग पर शिक्षक संवर्ग को पदोन्नति देने one टाइम रेलेक्सेसन ,सेटलमेंट के तहत पांच साल की शासकीय सेवा की अनिवार्यता को शिथिल(छूट) देकर तीन वर्ष कर हजारों एल बी संवर्ग के शिक्षक को पदोन्नति का लाभ दिया है । महिला प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संगीता पाटले ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के तुला राम तांडे ,महामंत्री बंसन्त बंजारे संगठन सचिव दिनेश बर्वे ,सनत बंजारे ,ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार से अपील कर राज्य के शिक्षा विभाग के अधीन 25%लगभग स्थानांतरण से प्रभावित शिक्षक एल बी संवर्ग को वन टाइम रेलेक्सेशन के तहत सेवाकाल में एक बार नियुक्ति तिथी से वरिष्ठता प्रदान करने सामान्य प्रशासन विभाग छ ग शासन के सेवा शर्ते नियम 1965 के नियम 12 (वरिष्ठता )में संशोधन करने केबिनेट प्रस्ताव का अनुमोदन कर लाभ दिलाने की मांग किया है ,। ज्ञात हो उक्त मांग की पूर्ति में शासन व विभाग को किसी भी प्रकार का वित्तीय भार का बोझ नहीं पड़ेगा ।