Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं समय सीमा में करें पूर्ण – कलेक्टर श्र उइके

    शासन के निर्देशानुसार प्रक्रिया करें पूरी

    कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

    गरियाबंद 03 मई 2025/ राज्य शासन द्वारा जिले के स्कूलों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों एवं शालाओं के युक्तियुक्तकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री बीएस उइके ने जिले में संचालित शालाओं एवं अतिशेष शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण किए जाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने आज कलेक्टर सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेकर कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं समय सीमा में पूर्ण की जाए। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों का पूर्णतः पालन होना चाहिए। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया जिले में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में शामिल सभी अधिकारी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक पूर्ण करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि प्रक्रिया के पूर्ण होने से शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी की समस्या लगभग खत्म हो जायेगी। बच्चों के अध्यापन हेतु सभी विद्यालयों में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध होंगे। जिससे बच्चों की पढ़ाई स्तर में सुधार होगा। कलेक्टर श्री उइके ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शालाओं में दर्ज बच्चों की संख्या के आधार पर विद्यालयों की सूची तैयार करें। उन्होंने जिले में अतिशेष शिक्षकों की संख्या, शिक्षक विहीन शाला, एकल शिक्षक वाले विद्यालय की सूची भी समय सीमा में समिति को प्रस्तुत करने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके सारस्वत, डीएमसी श्री केएस नायक सहित सभी एसडीएम एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारीगण मौजूद रहे।