Advertisement Carousel
    0Shares

    साल में जुमा 52 बार आता है और होली एक बार। रंगों से किसी को परहेज है तो वह घर से ना निकले

    संभल सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मिली क्लीन चिट रद्द कर दी गई है।

    प्रदेश सरकार ने इस मामले में नए सिरे से जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

    यह कार्रवाई पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद हुई है। अमिताभ ठाकुर ने 9 अप्रैल को आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सीओ अनुज चौधरी सेवा आचरण और वर्दी नियमों का उल्लंघन करते हुए धार्मिक टिप्पणियां करते हैं, जिससे समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलता है।