ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने संबंधी आदेश निरस्त
रायपुर। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा जारी ग्रीष्मकालीन समर शिविर क्लास आयोजन करने संबंधी आदेश को निरस्त कराने हेतु छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर विजय खंडेलवाल से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग अवर सचिव द्वारा जारी ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक घोषित आदेश, भीषण गर्मी, सभी स्कूलों में गर्मी से बचने के संसाधन का अभाव ,ग्रीष्म कालीन अवकाश में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर अर्जित अवकाश की पात्रता होती है, जिससे शासन के ऊपर आर्थिक भार पड़ता है ,भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है । इन बातों को देखते हुए जारी आदेश को निरस्त करने का निवेदन संघ द्वारा किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल अपने द्वारा जारी आदेश को भीषण गर्मी में छात्र एवं शिक्षकों के स्वास्थ्य के हित को देखते हुए पूर्व आदेश को निरस्त किया। आगामी भविष्य में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करने की बात कही। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में सुनील नायक संगठन मंत्री ,मनीष देवांगन जिला अध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह सचिव ,मोहित वर्मा कोषाध्यक्ष,ओंकार वर्मा, नरेंद्र सिंह ठाकुर, बलराम यदु ,लक्ष्मी राव, भारती पचौरी, गायत्री ठाकुर ,गिरधर साहू ,रामलाल साहू, नीलकंठ वर्मा, रमाकांत यादव, मनीष महानंद, अतुल मिश्रा ,हरीश रघुवंशी, उपेंद्र साहू आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


