शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई पति की हत्या, गिरफ्तार
औरैया। सहार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शादी के महज 15 दिन बाद महिला ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए पति की लोकेशन हत्यारों को बताई और 2 लाख रुपये की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी।
पुलिस के मुताबिक, महिला का शादी के बाद भी प्रेमी से संपर्क था। दोनों ने मिलकर साजिश रची और तय योजना के तहत हत्या को अंजाम दिया गया। कॉल डिटेल्स और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ। कड़ी पूछताछ में उसने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।


