छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच का ऐलान
युक्तियुक्तकरणः अतिशेष शिक्षक करेंगे काउंसलिंग का बहिष्कार
सेटअप 2008 के पालन नहीं करने का विरोध
. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में छात्र संख्या और शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया जारी है। लेकिन युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में सेटअप 2008 का पालन नहीं करने की शिक्षकों की ओर से विरोध किया जा रहा है। प्रदेशभर के 10463 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण का आदेश शिक्षा
विभाग की ओर से जारी किया जा चुका है। अब स्कूलों में अतिशेष शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में सेटअप 2008 का पालन नहीं करने पर विरोध करने का निर्णय लिया। प्रदेश संचालक मंडल का कहना है कि सेटअप 2008 का पालन नहीं करने पर सभी जिलों में युक्तियुक्तकरण से अतिशेष शिक्षकों द्वारा काउंसिलिंग का व्यापक और पुरजोर विरोध किया जाएगा और
काउंसिलिंग का बहिष्कार किया जाएगा। संबंधित जिलों के सभी जिलाध्यक्षों, जिला संचालकों और सभी ब्लॉक अध्यक्षों व संचालकों के द्वारा सामूहिक नेतृत्व में काउंसिलिंग का बहिष्कार किया जाएगा। काउंसिलिंग सेंटर में निगरानी भी साझा मंच द्वारा किया जाएगा। शिक्षक साझा मंच को तत्काल निरीक्षण करने कहा गया है। साथ ही सभी अतिशेष शिक्षकों से शिक्षा गुणवत्ता के हित में काउंसिलिंग का बहिष्कार करने की अपील की गई है।