Advertisement Carousel
    0Shares

    जांजगीर चांपा । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छीकारा ने जिले के एक निलंबित शिक्षक को बहाल कर दिया ज्ञात हों की नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत श्री टुमन लाल साहू, शिक्षक, स्व. श्रीमती चन्द्र किरण शर्मा, कन्या पूर्व मा. शाला शिवरीनारायण की ड्यूटी मतदान दल ( रिजर्व), मतदान
    अधिकारी क्र. – 1 में लगाई गई थी एवं मतदान सामाग्री वितरण / प्राप्त करने हेतु नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था। श्री टुमन लाल साहू के द्वारा उक्त
    मतदान सामाग्री वितरण / प्राप्त करने हेतु अनाधिकृत रूप से निर्धारित समय के बाद भी अनुपस्थित रहते हुए निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती गई है। जिसके फलस्वरूप इस कार्यालय के आदेश क्रमांक / 937 / स्था.नि./ न.नि./ 2025 जांजगीर, दिनांक 10.02.2025 द्वारा निलंबन किया गया है।
    श्री टुमन लाल साहू, शिक्षक को परिनिंदा जारी करते हुये उक्त निलंबन एतद् द्वारा समाप्त कर श्री टुमन लाल साहू, शिक्षक को स्व. श्रीमती चन्द्र किरण शर्मा, कन्या पूर्व मा. शालाशिवरीनारायण,
    जिला जांजगीर-चांपा में पदस्थ किया जाता है। उनके निलंबन अवधि को समस्त प्रयोजन हेतु कार्य अवधि माना जावेगा।