
गरियाबंद पुलिस द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर 59 लाख 25 हजार रूपये का ठगी करने वाले आरोपियों को भेजा गया जेल।
संपूर्ण कार्यवाही थाना फिंगेश्वर।
गरियाबंद – वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर को फर्जी तरीके से जमीन बेचने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत जांच उपरांत फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर 59 लाख 25 हजार रुपए का धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र० 64/2025 धारा 318, 319, 336(3), 338, 340 (2), 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नेवेन्द्र कुमार सिन्हा पिता गंगा प्रसाद सिन्हा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम केन्द्री थाना अभनपुर जिला रायपुर द्वारा थाना फिंगेश्वर में प्रार्थी को धोखे में रखकर फर्जी तरीके से उसको जमीन विक्रय करने की शिकायत की गई थी।शिकायत जाँच में अनावेदकगण हरिराम साहू, मनीराम मिरी, वासुदेव साहू, ध्रुव कुमार निषाद लोगो ने शत्रुहन साहू के नाम के जमीन , जिसका खसरा नंबर 2835, 2850, 50 रकबा क्रमश 0.27, 0.22, 0.51 हेक्टेयर भूमि को हरिराम का जमीन होना दिखाकर एवं हरिराम को शत्रुहन साहू होना बताते हुए , प्रार्थी से उक्त जमीन का सौदा कर ब्याना रकम 50 हजार रूपये और रजिस्ट्री करने की बात बोले थे। जो पंजीयन कार्यालय राजिम में उपस्थित होकर खसरा नंबर 2835, 2850, 50 रकबा क्रमश 0.27, 0.22, 0.51 हेक्टेयर भूमि का रजिस्ट्री कराया उक्त रजिस्ट्री में हरिराम साहू अपने भाई के शत्रुहन साहू के आधार कार्ड जैसा ही अपना फर्जी आधार कार्ड तैयार कर ,सहयोगी मनीराम मिरी, वासुदेव साहू, ध्रुव कुमार निषाद लोगों ने फर्जी तरीके से एक राय होकर उक्त जमीन का रजिस्ट्री कराया और जमीन बिक्री का रकम 25 लाख 87 हजार रूपये चेक से और नगद 33 लाख 38 हजार रूपये प्राप्त किये। प्रार्थी नेवेन्द्र कुमार सिन्हा अपने पिता के साथ बासीन जाकर शत्रुहन साहू को पता किया और जमीन विक्री के संबंध मे पुछा तो कोई जमीन नही बेचना व टाल मटोल करना पाया। संपूर्ण शिकायत जांच पर अनावेदक हरिराम साहू, वासुदेव साहू, मनीराम मिरी, ध्रुव कुमार निषाद के द्वारा प्रतिरूपण द्वारा छल, कुटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन को रजिस्ट्री करना पाया गया,जो प्रथम दृष्टया धारा 318, 319, 336(3), 338, 340 (2), 3(5) बीएनएस का घटित करना पायें जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपीयो का पता तलाश किया, जो मिलने पर पुछताछ करने पर आरोपी 01) हरि राम साहू पिता बंशीलाल साहू उम्र 52 वर्ष साकिन बासीन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद 02) वासुदेव साहू पिता चित्रसेन साहू उम्र 31 वर्ष साकिन दर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी 03) मनीराम मिरी पिता टाहलू राम मिरी उम्र 54 वर्ष साकिन बकली थाना राजिम जिला गरियाबंद 04) ध्रुव कुमार निषाद पिता मानसिंह निषाद उम्र 40 वर्ष साकिन कुण्डेल थाना मगरलोड जिला धमतरी, 05) कौशल टण्डन पिता पुनेश्वर टण्डन उम्र 41 साल साकिन काशी नगर वार्ड नंबर 48 गुरु घासीदास वार्ड तेलीबाँधा रायपुर के द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपीगणो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
*नाम आरोपी*
01) हरि राम साहू पिता बंशीलाल साहू उम्र 52 वर्ष साकिन बासीन थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद
02) वासुदेव साहू पिता चित्रसेन साहू उम्र 31 वर्ष साकिन दर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी
03) मनीराम मिरी पिता टाहलू राम मिरी उम्र 54 वर्ष साकिन बकली थाना राजिम जिला गरियाबंद
04) ध्रुव कुमार निषाद पिता मानसिंह निषाद उम्र 40 वर्ष साकिन कुण्डेल थाना मगरलोड जिला धमतरी
05) कौशल टण्डन पिता पुनेश्वर टण्डन उम्र 41 साल साकिन काशी नगर वार्ड नंबर 48 गुरु घासीदास वार्ड तेलीबाँधा रायपुर


