गरियाबंद

कर्मचारियों की उपस्थिति के लियॆ कलेक्ट्रेट में लगेगा बायोमैट्रिक मशीन: कलेक्टर ने दिये निर्देश

कार्यालय में अधिकारी – कर्मचारियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति करें सुनिश्चित – कलेक्टर श्री अग्रवाल
योजनाओं के सेचुरेशन कार्य को करें पूर्ण
किसान पंजीयन की प्रक्रिया में लाएं तेजी
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

गरियाबंद 25 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली, साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने राजिम कुंभ कल्प के समापन कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री श्री साय के आगमन  की सभी तैयारी को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यालयों में कार्यालयीन समय में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला कार्यालय में बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थित के लिए कर्मचारियों की पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय कर्मियों की अनिवार्यतः बायोमेट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के कार्य को सुचारू रूप से लागू करने के लिए दिए। पंजीयन के कार्य के लिए छूटे हुए विभागों के अधिकारियों सहित अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का अनिवार्यतः पंजीयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में विभिन्न योजनाओं के सैचुरेशन की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा, आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पूरक पोषण आहार वितरण, एनएनसी रजिस्ट्रेशन, कौशल विकास पंजीयन, स्वास्थ्य कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं श्रमिक पंजीयन आदि की जानकारी लेकर एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में किसान पंजीयन की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने गांव में मुनादी करा कर किसानों का पंजीयन करने कैंप लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी को सक्रिय कर गांव में कैंप लगाने को कहा। साथ ही वीएलई का  मैपिंग कर सभी किसानों का हल्का वार पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसान पंजीयन के कार्य को गंभीरता पूर्वक करते हुए 7 दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-57297").on("click", function(){ $(".com-click-id-57297").show(); $(".disqus-thread-57297").show(); $(".com-but-57297").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });