
सौहार्दपूर्ण पूर्ण वातावरण में गांव का विकास है एकमेव लक्ष्य..
जिला मुख्यालय राजनांदगाँव से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम- मोखला जो कि राजनांदगांव अंचल में संस्कृति और लोक कला के लिए जाना पहचाना जाने वाला गांव है।यहां त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में वर्तमान में श्रीमती चुम्मन हेमशंकर साहू जिसका निर्वाचन निशान चश्मा छाप है, को लोगों का प्यार एवं स्नेहाशीष व्यापक तौर पर मिल रहा है। क्योंकि ग्राम के लोग गांव में सद्भाव का माहौल चाहते हैं। मोखला सर्वाधिक शिक्षित गांव है अतः यहां के लोग विकास की रफ़्तार के साथ ही मैत्रीपूर्ण शांतिपूर्ण सद्भाव का वातावरण चाहते हैं ।इसलिए श्रीमती चुम्मन हेमशंकर साहू को मौका देकर अपनी अपेक्षाओं की पूर्ति करने के लिए लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं अब आने वाला समय बताया कि ऊँट किस करवट बैठता है लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदलाव की बयार रंग लाएगी।
बहरहाल जनता जनार्दन एक ही परिवार को दूसरा मौका देने के पक्ष में बिल्कुल दिखाई नही दे रहे हैं।


