
रायपुर।नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने महापौर अध्यक्ष के चुनाव में 56.04%वोट प्राप्त कर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर 10में 10 सीट प्राप्त किया। वहीं कांग्रेस 31.25% वोट प्राप्त कर निराशाजनक प्रदर्शन किया।
वहीं पार्षद के चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर46.62%रहा वहीं कांग्रेस को 33.58% वोट शेयर के साथ निराशाजनक प्रदर्शन किया।


