
भारती प्रधान ने कोंडागांव में जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में किया पदभार ग्रहण, विभिन्न शिक्षक संघों ने किया स्वागत
कोंडागांव जिले में भारती प्रधान ने जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में आज शनिवार सुबह 10 बजे अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर कोंडागांव जिले के विभिन्न शिक्षक संघों ने पुष्प गुच्छ के साथ उनका स्वागत किया है। मिली जानकारी अनुसार भारती प्रधान बस्तर की मूल निवासी हैं, और कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी बनने से पहले वह नवा रायपुर स्थित इंद्रावती भवन के कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय में प्राचार्य शिक्षक के पद पर कार्यरत थीं। उनके पदभार ग्रहण के दौरान जिले के शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद जताई है। जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि वह कोंडागांव जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगी और शिक्षकों के साथ मिलकर जिले की शिक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करेंगी।


