रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पत्र किया जारी और समस्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया पहल=छत्तीसगढ़ मेडिकल कैशलेस कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ के 5 लाख कर्मचारी एवं उनके परिवार के बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कैशलेस सुविधा प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री एवं वित्त मंत्री महोदय को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 33 जिलों में जिला संयोजकों के माध्यम से कलेक्टर के द्वारा या जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन दिया जाना तय किया गया है।यह ज्ञापन दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक पूरे प्रदेश में पूर्ण किया जाना तय हुआ है, ज्ञापन अभियान के इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष उषा चंद्राकर के द्वारा माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह को ज्ञापन दिया गया था जिस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा सचिव स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग को पत्र लिखकर के छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की बात की गई है।
वर्तमान समय में राज्य शासन के कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा का लाभ अस्पतालों में नहीं मिलता उनको इलाज के दौरान अपनी जमापूंजी खर्च करनी पड़ती हैं, जबकि वहीं केंद्र सरकार के कर्मचारियों का इलाज कैशलेस होता है, रेलवे का इलाज कैशलेस होता है, cspdcl का इलाज भी कैशलेस होता है,इसी तर्ज पर, छत्तीसगढ़ राज्य शासन के समस्त कर्मचारी और उनके आश्रित परिवार को छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा शासन के समक्ष लगातार राज्य शासन के समस्त कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा बहाल करने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है जिसमें लगातार मंत्री एवं विभाग से मिलकर इस पर फाइल भी आगे बढ़ चुकी है, और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के 5 लाख कर्मचारी और उनके आश्रित परिवार को इसका लाभ भी मिलेगा,कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की प्रान्त अध्यक्ष उषा चंद्राकर का कहना है,अगर कैशलेस चिकित्सा सुविधा बहाल हो जाती है तो छत्तीसगढ़ के राज्य शासन के समस्त कर्मचारी को इलाज के नाम से किसी भी हॉस्पिटल में लाभ मिलेगा एवं उनके पास धनराशि नहीं रहेगी तो भी उसे कार्ड के माध्यम से उनका इलाज मुफ्त में हो सकेगा जिससे उन्हें जीवन में होने वाले आर्थिक भार का पारिवारिक तनाव का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं उनको विभिन्न कार्यालय में घूमने से छुटकारा मिलेगा,जिस राज्य शासन के समस्त कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी एवं बीमारियों के इलाज के लिए एक जो भय का वातावरण उनके लिए होता वह नहीं रहना पड़ेगा,और उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि वर्तमान में जो डबल इंजन की सरकार है,उनके द्वारा जिस प्रकार से कैशलेस चिकित्सा की फाइल मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा विभाग में लगातार बढ़ाया जा रहा है,तो आने वाले इसी सरकार के रहते-रहते कैशलेस चिकित्सा छत्तीसगढ़ में लागू होगी,जिससे 5 लाख राज्य शासन के कर्मचारियों को एवं उनके परिवार के सदस्य को मुफ्त चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना साकार होगी,और उन्होंने कि उनके द्वारा लगातार मंत्री, मुख्यमंत्री,राज्य के विधायक सांसद एवं विभिन्न अधिकारियों द्वारा सतत प्रयास जब तक कैशलेस चिकित्सा बहाल नहीं हो जाता, तब तक किया जाएगा, और प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को एकजुट होकर छत्तीसगढ़ कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ को सहयोग करने के लिए कहा गया है,चाहे सोशल मीडिया के माध्यम से चाहे आप ग्रुप में जुड़कर एक दूसरे को प्रोत्साहित करें, लेकिन आप लोग कैशलेस चिकित्सा की मांग उठाते रहे ऐसा अपील कैशलेस चिकित्सा सेवा कर्मचारी कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्ष उषा चंद्राकर द्वारा किया गया है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.