Advertisement Carousel
    0Shares

    गरियाबंद।ऑनलाइन इन्वेस्ट कर रोज एक फीसदी ब्याज की प्राफिट मिलने का झांसा देकर गरियाबंद ब्लॉक सहित जिले के सैकड़ों लोगो से करोड़ों रुपये ट्रेड एक्सपो कम्पनी  में लगवाने  वाले शातिर लोगो ने लोगो को अपने झांसे में लेकर लूट लिया इस मामले में गरियाबंद ब्लॉक के कई लोग शामिल है जिन्होंने शासकीय कर्मचारी,पुलिस कर्मियों सहित सैकड़ों लोगो को लालच देकर लगभग पाँच करोड़ ठग लियॆ जब पीड़ित को मुनाफा नहीं मिला तो पीड़ितों ने इस मामले पर राजिम थाने में लिखित शिकायत प्रस्तुत  की राजिम निवासी संतोष देवांगन सहित सैकड़ों लोग पुलिस से अपना मूलधन वापस दिलाने और दोषी ठगी करने वालों  पर कड़ी कार्यवाही की माँग की।

    इस ठगी में प्रधानपाठक और आश्रम अधीक्षक  गरियाबंदब्लॉक का यशवंत नाग भी शामिल है जो ठगी के दम पर करोड़ों की प्रापर्टी बना लिया है।

    वहीं इस ठगी प्रकरण के गिरोह में राजाराम तारक कोकडी,शरतचंद्र शर्मा,यशवंत नाग,कमलेश साहू सहित चार लोग शामिल है।

    ट्रेड एक्सपो कम्पनी बनाकर युट्युब एवं जूम मिटिंग के माध्यम से इस फर्जी कम्पनी को प्रमोट किया गया एवं रोज का एक परसेंट प्राफिट होगा ऐसा कहकर तरह-तरह का प्रलोभन देने पर हम सभी इन लोगो के झासे में आकर ठगी किया है । एवं इन सभी आरोपीयों के फर्जी तरीके से करोडो रूपये बनाया है । एवं जमीन जायजाद एवं प्रापर्टी इन लोगो के द्वारा बनया है । एवं पाँच करोड रूपये से अधिक का धोखा घड़ी किया गया है लिसका लिस्ट पृथक से संलग्न किया है। इस सभी के उपर अपराध पंजी बढ़कर हम सभी लोगो का मुलधन वापस कराने एवं उक्त सभी ठगकर्ताओं के उपर एफआईआर दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही