
अपने पति को प्रणघात चोंट पहुचाने वाली महिला को गरियाबंद पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना पीपरछेड़ी
गरियाबंद — मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी डायमण्ड सोरी पिता सुन्दरू सोरी उम्र 28 वर्ष साकिन आमझर थाना जिला गरियाबंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी पत्नि राजकुमारी सोरी के साथ अपने ससुराल में रोजी मजदूरी कर रहा है। घटना दिनांक को डायमण्ड सुबह मजदूरी करने खेत गया था शाम मजदूरी कर घर वापस आकर चुल्हा के पास आग ताप रहा था, उसकी पत्नि राजकुमारी खाना बना रही थी। डायमण्ड द्वारा अपनी पत्नि राजकुमारी से खाना मांगा तो राजकुमारी गाली गलौज करने लगी तब डायमण्ड चुल्हा के पास से उठकर आने लगा उसी समय राजकुमारी अपने पति डायमण्ड को जान से मारने की धमकी देते हुए जाने से मारने की नियत से वहीं पास पडे़ लकड़ी के डण्डा से सिर में मारकर प्राणघातक चोंट पहुंचाई जिससे प्रार्थी का सिर गहरी चोंट लगा है। जिसका डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया। मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर धारा 296, 351 (2), 109 बी. एन. एस का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी महिला से पुछताछ कर कथन लिया गया जिसमें आरोपी महिला ने बताया की खाना मांगने के बात पर से विवाद होने से लकड़ी के डण्डा से अपने पति के सिर पर मारकर चोंट पहुंचाया है। समक्ष गवाहन के आरोपी महिला राजकुमारी पति डायमण्ड सोरी उम्र 21 वर्ष साकिन आमझर थाना गरियाबंद जिला गरियाबंद हाल भैंसादादर थाना पीपरछेडी जिला गरियाबंद को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
*नाम आरोपी महिला* – राजकुमारी पति डायमण्ड सोरी उम्र 21 वर्ष साकिन आमझर थाना गरियाबंद,जिला गरियाबंद हाल भैंसादादर थाना पीपरछेडी जिला गरियाबंद


